सूरत (soorat)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयानों को लेकर आए दिन मीडिया सुर्खियों में हैं। बागेश्वर बाबा ने अब ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) भी टेंशन में आ जाएंगे। दरअरसल गुजरात के सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बना देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं। इसमें पहला शहर सूरत है, जहां दरबार का 27 मई को दूसरा और आखिरी दिन है। 26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर बड़ा बयान दिया।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन गुजरात में…भारत में हिंदू माथे पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है। पाकिस्तान से पीओके संभल नहीं रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को ‘Y’ कैटेगरी सिक्योरिटी दिए जाने पर भी बात रखी। बागेश्वर धाम को केंद्र सरकार की ओर से सिक्योरिटी दी गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में जंगलों में कथा कर रहा हूं, इसलिए साजिशें हो रही हैं। सिक्योरिटी इसलिए दी जा रही है, क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं।
26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि ‘मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं, वह पार्टी है बजरंग बली की। गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, ‘गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है> मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं। यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है। आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है।’ धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम हैं। सूरत के बाद वो अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे। अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा। 1 और 2 जून को राजकोट में तो 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved