img-fluid

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली मुंह काला करने की धमकी

May 02, 2023

उज्जैन: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) इन दिनों टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया (social media) तक सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं इनके एक के बाद एक विवादित बयान (disputed statement) का विरोध भी शुरू हो गया है. बता दें कि बीते दिनों कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीते 22 अप्रैल को ताम्रकार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु (Lord Sahastrabahu) को लेकर कथित आपत्तिजनक (Offensive) शब्द कहे थे. जिसको लेकर विरोध कलचुरी, कलाल और कई अलग-अलग प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल रखा है. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सहस्त्रबाहु के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

बीते सोमवार को उज्जैन में कलचुरी कलाल पोरवाल चौक से कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी की और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों में शामिल भरत पोरवाल ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक होकर भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मौका मिलेगा तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मुंह काला करेंगे. प्रदर्शनकारियों में शामिल भरत पोरवल ने कहा कि ‘कथावाचक को सभी धर्म और सभी देवी देवताओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऐसे पहले कथावाचक हैं जो भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं. इसलिए उन्हें पूरा समाज प्रदर्शन कर सबक सिखा रहा है.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी एलान किया कि यदि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सभी लोग अपने अपने थानों में शिकायत दर्ज कराएं.

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हैहयवंशी समुदाय के देवता सहस्त्रबाहु को लेकर दिए गए बयान पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी बातों पर खेद जताते हुए सफाई दी है. बढ़ते विरोध के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने सहस्त्रबाहु देव के बारे में दिए बयान पर खेद भी जताया है.

Share:

इंदौर: चोरल डेम में डूबने से दो बच्चों की मौत

Tue May 2 , 2023
इंदौर। महू में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे नहाने के लिए गहरे पानी में उतरे 2 बच्चों की मौत (2 children died) हो गई। आसपास देखने वाले लोगों ने बचाने की कोशिश की किंतु नहीं बच पाए। दोनों के शव निकाल लिए गए है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। डूबने वाले में अनस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved