• img-fluid

    धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल का नाम बदलने को लेकर दिया बड़ा बयान, CM शिवराज से कही ये बात

  • January 26, 2023

    भोपाल: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने फिर से एक बड़ा बयान दे दिया है. मामला है बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस (press conference) का, जहां धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से अपील की कि राजधानी भोपाल (Bhopal) का नाम बदलकर भोजपाल (Bhojpal) हो जाए, तो अच्छी बात होगी.

    बड़ी बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग रख दी है और कहा है कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता है, वह भोपाल नहीं आएंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राजधानी भोपाल का नाम बदलने की मांग तेज होने लगी है. इससे पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी ये मांग उठाई थी.


    जगद्गुरु रामभद्राचार्य भोपाल में रामकथा करने पहुंचे थे, जब उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से राजधानी का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग की थी. उन्होंने भी यही कहा था कि जब तक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो जाती है, वह अगली कथा करने वापस नहीं आएंगे.

    हालांकि, बता दें कि रामभद्राचार्य की यह मांग मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने खारिज कर दी. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जगद्गुरु एक विद्वान व्यक्ति हैं और तथ्य के आधार पर बात करते हैं. लेकिन, जहां तक शहर का या जिले का नाम बदलने की बात वह केवल तथ्यों के आधार पर ही बदला जा सकता है. किसी भी जगह पर, जहां संवैधानिक दायरे में तथ्य मिलते हैं, वहीं नाम बदले जाते हैं.

    Share:

    गणतंत्र दिवस पर तिरंगे स्वरूप में हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार

    Thu Jan 26 , 2023
    उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Jyotirlinga Mahakaleshwar Temple) में आज गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल (baba mahakal) का तिरंगे स्वरूप में श्रृंगार (tricolor makeup) किया गया। श्रद्धालु भी इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस (Republic day) पर शुक्रवार को दिनभर भगवान महाकाल के मंदिर में भी देशभक्ति का रंग दिखाई देगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved