• img-fluid

    धीरेंद्र शास्त्री ने 1 करोड़ के चैलेंज पर दिया बड़ा बयान, कहा- हम कोई…

  • March 13, 2023

    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) के आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा (Dr. Prakash Tata) ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को एक करोड़ रुपये का चैलेंज दिया गया था। इसमें उन्होंने कहा था कि यदि धीरेंद्र शास्त्री उनकी पर्ची खोलकर पढ़ देंगे तो एक करोड़ रुपये देंगे। इस चैलेंज को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मजाक में खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि हम कोई फरमाइशी गीत (request song) नहीं है। कितनी बार एक्सेप्ट नहीं किया, कितनी बार हमने प्रतिउत्तर नहीं दिया, कितनी बार टेस्ट नहीं दिया, भला अब यही थोड़ी करते रहेंगे।

    शास्त्री से पत्रकारों ने पूछा था कि आपको लोग चैलेंज कर रहे हैं। आप इन लोगों को क्या कहना चाहेंगे। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है, जो उन्हें मिल गई है। दरअसल, पिछले हफ्ते छिंदवाड़ा के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ टाटा ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि यह सब आडंबर है। यदि कोई उनकी लिखी पर्ची को खोलकर पढ़ दें तो वह उसे एक करोड़ रुपये का इनाम देंगे।


    आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश टाटा ने धीरेंद्र शास्त्री को दो बार चैलेंज किया। पहली बार मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि पर्ची वाले बाबाओं को उनका खुला चैलेंज है। उनकी लिखी पर्ची को वे लिखकर बता दें तो एक करोड़ रुपये इनाम में देंगे। उन्होंने परिचय नहीं लिखा तो उन्हें 15 लाख रुपये देना होगा जिसे वह बजरंग बली के जन्मस्थान अंजनेरी पर्वत के मंदिर में दान करेंगे। मुंबई के बाद अब उन्होंने दूसरी बार छिंदवाड़ा में भी ऐसा ही चैलेंज बागेश्वर धाम सरकार को दिया था। इसका जवाब धीरेंद्र शास्त्री ने बड़े अनोखे अंदाज में दिया है।

    बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सबसे पहले नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। इसे लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ऐसे अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। शास्त्री ने कहा था कि पहले श्याम मानव को कोई नहीं जानता था। जैसे ही उन्होंने मुझ पर सवाल उठाया, हर कोई श्याम मानव को जानने लगा है। प्रकाश टाटा मूलतः छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। लगातार मुंबई और देश-विदेश में जाकर सेलिब्रिटीज को अपने आयुर्वेद से ठीक करने का दावा करते हैं। टाटा का दावा है कि उन्होंने मशहूर क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को पैर में लगी चोट से उबारा था।

    Share:

    पेपर लीक के आरोपों के बीच रद्द कर दी गई असम में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा

    Mon Mar 13 , 2023
    गुवाहाटी । असम में (In Assam) सोमवार को होने वाली (Due on Monday) 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (Class 10th Board Exam) पेपर लीक के आरोपों के बीच (Amid Paper Leak Allegations) रद्द कर दी गई (Canceled) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। असम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) ने रविवार देर रात एक अधिसूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved