नूंह: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने नूंह मामले (nuh case) पर बयान दिया है. साथ ही बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) ने अपनी लंदन की यात्रा का भी जिक्र किया है. लंदन में हुए कथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड (England) में बहुत आनंद आया, बहुत अच्छे लोग हैं. वहां भी सनातन का कार्य करके आ रहा हूं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नूंह हिंसा मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नूंह में जो हुआ वो राक्षसी कृत्य है. बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की स्थिति पर बैठक की है. सीएम ने नूंह में हिंसा की ताजा स्थिति पर जानकारी दी है. सीएम खट्टर ने बताया कि अभी तक मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई है और कुल 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा कुल 5 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें से दो पुलिस के जवान और तीन सिविलियन शामिल हैं. सीएम ने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान अचानक कुछ युवकों की भीड़ आई और उन्होंने यात्रा को रोकने की कोशिश करते हुए कुछ कारों में आग लगा दी. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया. दोनों तरफ से पथराव के बाद जबरदस्त बवाल मचा. एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए. इस पथराव में जहां कई लोग घायल हो गए वहीं 2 होमगार्डस के जवानों की मौत भी हो गई. धीरेंद्र शास्त्री ने ज्ञानवापी पर भी बयान दिया है. उन्होंने ज्ञानवापी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी का तो नाम ही बताता है कि वो ज्ञान का कुंआ है. कुरान मैंने पढ़ी नहीं लेकिन कहीं उसमें ज्ञानवापी का ज़िक्र हो तो बताइए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved