जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में रामकथा (ramkatha) के दौरान बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) नए विवाद में फंस गए हैं. एक मुस्लिम भक्त (muslim devotee) की इच्छा पर उन्होंने मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के लोगों के बीच भी रामकथा कराने का ऐलान किया, लेकिन इस दौरान उनके मुस्लिमों को ‘टोपी’ कहकर बुलाने से विवाद खड़ा हो गया है. इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों के पहनावे को लेकर भी जुबानी हमला बोला है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय जबलपुर (Jabalpur) के पनागार में राम कथा कर रहे हैं. वहां उन्होंने अपने दिव्य दरबार (divine court) भी लगाया है, जिसमें दूर-दूर से भक्त पहुंचे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा, अब हम टोपीवालों के बीच भी रामकथा करेंगे, जिसका आगाज कटनी से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कटनी के मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने उन्हें अपने यहां तीन दिन की राम कथा करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा, हमने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया है. हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने मुस्लिमों के टोपी पहनने पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा, ‘सब टोपी वालों को आने दो और सबको एक होने दो’. उन्होंने कहा कि पंडाल में किसके बराबर में कौन बैठा है, यह कोई नहीं जानता. देश के इतिहास में यह पहली ऐसी कथा होगी. ऐसी एकता और शांति प्रभु की कथा से ही हो सकती है. इसी से संसार जुड़ा रहेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved