• img-fluid

    फिर विवादों में आए धीरेंद्र शास्त्री! वंशकार समाज ने की FIR की मांग

  • September 10, 2023

    सीहोर: अपने विवादित बयानों (controversial statements) के चलते बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने वंशकार समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाजजनों ने विरोध दर्ज कराया और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

    बता दें राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन चल रहा है. कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी है. इस टिप्पणी से समाजजनों में आक्रोश है. भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में समाजजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.


    समाज के गुलाब सिंह वंशकार, नर्मदा प्रसाद, राजकमल वंशकार, नरेन्द्र वंशकार, पदम सिंह, मुकेश वंशकार, सुनील वंशकार, सोनू वंशकार, संदीप वंशकार, अनिल वंशकार, धीरज वंशकार, राजेश वंशकार, अजय वंशकार ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

    वंशकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में वंशकार समाज की आबादी 35 लाख है. बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर समाजजनों की भावनाओं को आहत किया है. समाजजनों ने मांग की है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

    Share:

    MP के कृषि मंत्री ने इस नेता पर किया 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस

    Sun Sep 10 , 2023
    हरदा: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट (Aam Aadmi Party leader Anand Jat) पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस (Defamation case of Rs 100 crore) किया. कृषि मंत्री पटेल के आप नेता के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved