img-fluid

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भाई पर FIR होने पर दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘जो करेगा सो भरेगा’

February 22, 2023

छतरपुर (Chhatarpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के सगे छोटे भाई सलिगराम गर्ग (Younger Brother Saligram Garg) पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. ये केस बमीठा थाना पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया है. बताया जाता है कि 11 फरवरी को बागेश्वर धाम गढ़ा में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. इसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा गया कि एक शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग है, जिसके हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद महाराज धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सामने आई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया
भाई के वायरल वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम जी का विषय हमारे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें. इस देश में संविधान है. जो करेगा सो भरेगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कराया 121 कन्याओं का विवाह
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि (18 फरवरी) पर बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने 121 जोड़ों की शादी कराई. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

Share:

5जी स्मार्टफोन ऊंची कीमतों को कम करने की तैयारी, जानें अभी क्या है मौजूदा स्थिति

Wed Feb 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में 5जी की सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने लिए दूरसंचार कंपनियों (telecommunication companies) में होड़ मची हुई है। हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई इससे एक कदम आगे बढ़कर 5जी स्मार्टफोन (5g smartphone) को कम दाम पर उपभोक्ताओं को मुहैया कराने की संभावना पर विचार कर रहा है। ट्राई के अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved