• img-fluid

    जान से मारने की धमकी दी गई बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को

  • January 24, 2023


    छतरपुर । मध्यप्रदेश में गढ़ा (Gadha in Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी दी गई (Was Threatened with Death) और यह धमकी (This Threat) उनके रिश्तेदार (Their Relative) लोकेश गर्ग के मोबाइल फोन पर (On Lokesh Garg’s Mobile Phone) दी गई (Given) ।


    धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार लोकेश गर्ग द्वारा बमीठा थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत में कहा गया है कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ से कहा गया कि बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री से बात कराओ, जब इसका जवाब मैंने दिया कि धीरेंद्र शास्त्री से बात कराना संभव नहीं है तो दूसरी तरफ से व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना, मैंने बोला क्यों और आप कौन बोल रहे हैं, मैं आपको नहीं जानता तो वह बोला मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। धीरेंद्र कि तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया।

    बताया गया है कि लोकेश बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र के चचेरे भाई हैं। लोकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री चर्चाओं में है और जगह-जगह उनकी राम कथाएं हो रही हैं, जिनमें वे लोगों के जीवन से जुड़ी बातों का खुलासा भी कर रहे हैं। इसके चलते उनके आयोजनों में बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं।

    Share:

    स्पाइसजेट विमान में महिला चालक दल सदस्य से दुर्व्यवहार करने वाला यात्री गिरफ्तार

    Tue Jan 24 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली-हैदराबाद (Delhi-Hyderabad) स्पाइसजेट विमान में (In SpiceJet Flight) महिला चालक दल सदस्य से (With Female Crew Member) दुर्व्यवहार करने वाले (For Misbehaving) यात्री (Passenger) को एयरलाइन सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर (On Complaint of Airline Security Officer) गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested) । एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved