छतरपुर । बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) के नाम से सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो प्रचारित (Video viral) किया जा रहा था। इस वीडियो में एक लड़की के साथ कई युवक अश्लील डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि यह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग है।
इसके बाद व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। वीडियो इतना वायरल हुआ कि बागेश्वर बाबा के भक्तों तक भी पहुंच गया। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई निशांत नायक ने छतरपुर जिले के बमीठा थाना में यह शिकायत दर्ज कराई कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बदनाम करने के लिए यह एक प्रायोजित साजिश है। इसके बाद बमीठा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बीएस की धारा 553 (2) के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।
धाम की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश
बमिठा थाने में बड़ी संख्या में निशांत नायक के अलावा धाम के कई अन्य अनुयाई भी मौजूद थे। निशांत ने थाना प्रभारी को बताया कि यह एक सोची समझी साजिश है। धाम को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आवेदन के बाद थाना प्रभारी मोहर सिंह ने मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि निशांत नायक नाम के व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस व्यक्ति ने पहली बार इस वीडियो को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का बताते हुए वायरल किया है उसी अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने में लग गई है कि पहली बार यह वीडियो किसने वायरल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved