छतरपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की पदयात्रा (Padyatra) शुरू हो गई है. यात्रा में शामिल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं (Hindus) को एक करने के लिए बागेश्वर धाम से पदयात्रा निकाली गयी है. पदयात्रा का पहला पड़ाव कदारी गांव में होगा. दूसरे दिन पदयात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी. 23 नवंबर को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा.
चौथे दिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्री देवरी डेम में विश्राम करेंगे. पांचवें दिन यात्रा का पड़ाव मऊरानीपुर में होगा. विश्राम के बाद यात्रा एक बार फिर शुरू होगी. छठे दिन यात्रा निवाड़ी में विश्राम करेगी. अंतिम और सातवें दिन यात्रा यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम पहुंचकर समाप्त हो जायेगी. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 29 नवंबर को 2 बजे नया इतिहास लिखा जाएगा. उस दिन लाखों हिन्दू एक होकर संकल्प लेंगे.
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि हम सभी को आगे आना चाहिए. हिंदुत्ववादी को गांव-गांव में जात पात को मिटाकर हिंदू एकता का संकल्प लें. बता दें कि यात्रा के पहले ही दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा के साक्षी बने हैं.
पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. 21 नवंबर से शुरू हुई पदयात्रा का समापन ओरछा धाम में होगा. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि निश्चित रूप से नई क्रांति है. देश एक नया इतिहास लिख रहा है. 29 नवंबर को 2 बजे लाखों हिन्दू एकजुटक होकर संकल्प लेंगे. ओरछा तक की पदयात्रा में बाबा बागेश्वर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved