• img-fluid

    कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आगे आए धवन और उनादकट, आर्थिक मदद का किया एलान

  • May 02, 2021

     

    नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने कोरोना (Corona) वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने का फैसला किया है. धवन और उनादकट ने ट्विटर पर इसकी जानकरी दी. धवन ने ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) और कनसंट्रेटर्स खरीदने के लिए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को 20 लाख रुपये का दान दिया है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि वह आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन में मैन ऑफ द मैच (man of the Match) के पुरस्कार राशि भी दान करेंगे. धवन ने टिवटर पर लिखा, .हम अभी अभूतपूर्व समय में हैं और यह समय की जरूरत है कि हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें. मैं 20 लाख रुपये के अलावा 2021 आईपीएल के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद मिलने वाले पुरस्कार राशि को मिशन ऑक्सीजन के लिए दान करूंगा, जिससे ऑक्सीजन के लिए जरूरी रकम को जमा किया जा सके.

    इससे पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईपीएल वेतन का 10 प्रतिशत दान करने का फैसला किया. इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने 7.5 करोड़ रुपए, तो दिल्ली कैपिटल्स ने एनसीआर स्थित दो फाउंडेशन को 1.5 करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया था.


    टीमों के अलावा कई खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आ चुके हैं, जिसमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), पैट कमिंस, निकोलस पूरन, ब्रेट ली, श्रीवत्स गोस्वामी और शेल्डन जैक्सन जैसे खिलाड़ी शामिल है.

    बता दें कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया संघ महामारी से लड़ने में भारत (India) की मदद करने के लिए आगे आया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया संघ महामारी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भारत को 4200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब दो लाख 40 हजार रुपये) का दान दिया है.

    Share:

    Gold-Silver Price Today : हफ्ते भर में 3400 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आगे और होगा सस्ता या आएगी तेजी

    Sun May 2 , 2021
    नई दिल्ली। सोने-चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में पिछले हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1015 रुपये तक गिर गया है. वहीं, चांदी 1352 रुपये सस्ती हुई है. आपको बता दें इस साल अब तक सोना 3411 रुपये तक सस्ता हो चुका है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved