- जब तक मांगें पूरी नही हो जाती तब तक लड़ते रहेगें हक की लड़ाई-छुट्टन चावरिया
सीहोर। विगत् ल बे समय से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कां.ट्रेड यूनियन (रजि.-7262) के द्वारा सफाई कर्मचारियों की अनेक समस्याओं के निराकरण हेतु पुरे प्रदेश भर में शासन/प्रशासन से 18 सूत्रीय मांग की जा रही है। यूनियन के जिलाध्यक्ष छुट्टन चावरिया ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याऐं अभी तक जस की तस है और अभी तक कोई निराकरण नही होने के कारण प्रांतीय आव्हान पर क्रमश: धरना आन्दोलन, काम बंद हड़ताल की जा रही है। सोमवार, को स्थाननीय नगर पालिका परिषद, सीहोर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस विकास राठौर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों की समस्याऐं सुनी। इस मौके पर नपाध्यक्ष को अपनी मांगों सहित ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जावेगा। धरना स्थल पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पहुंचे और अपना समर्थन दिया, श्री सक्सेना को भी सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर श्री सक्सेना ने कहा कि आपकी सभी मांगें जायज है और सरकार को त्वरित आपकी सभी मांगें पूर्ण करना चाहिये। मैं आपकी मांगों से पूर्व मु यमंत्री कमलनाथ को भी अवगत कराऊंगा और आपकी हक की लड़ाई लड़ी जावेगी।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में छुट्टन चावरिया, मनोहर घावरी, राकेश नरवरे, अन्ना नरवरे, मुकेश चावरिया, संजय बोयत, राजु हंसारी, बंटी गोहर, राकेश बीलवान, सोनू दिसावरी, सुरेश तेजी, सुनील तेजी, अशोक चौहान, भारत गोहर, अरूण चावरिया, विजय चावरिया सहित बड़ी सं या में मातृ शक्ति एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।