• img-fluid

    Hema Malini से शादी के बाद भी तीसरा चक्‍कर चलाने वाले थे Dharmendra

  • May 08, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) में कई ऐसी जोड़ियां है जो बरसों से एक-दूसरे का साथ निभा रही है। इन जोड़ियों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं फिर भी इनका रिश्ता मजबूती से बंधा रहा। इन्हीं में से एक है धर्मेंद्र (Dharmendra)और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी। धर्मेंद्र (Dharmendra) शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे, बावजूद इसके उनका दिल हेमा मालिनी (Hema Malini)पर आया था। लेकिन खबरों की मानें तो शादीशुदा होते हुए उन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी की और फिर वे मशहूर अभिनेत्री अनीता राज (Actress Anita Raj) के प्यार (Love) में पड़ गए।
    धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है। उनके आशिकाना मिजाज के किस्सें भी मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं। ऐसी ही 80 के दशक की एक अभिनेत्री रही हैं जिनका नाम धर्मेन्द्र के साथ जुड़ा था। लेकिन धर्मेंद्र और अनीता राज का प्यार किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा, लेकिन इस कहानी ने चर्चा खूब बटोरी। धर्मेंद्र और अनीता राज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।



    80 के दशक में अनीता राज काफी पॉपुलर थीं और वह भी धर्मेंद्र को पसंद करने लगीं। धर्मेंद्र भी अपनी फ़िल्मों में डायरेक्टरों से अनीता राज को कास्ट करने के लिए सिफारिश करते थे। अनीता राज और धर्मेंद्र की उम्र में भी काफी फर्क था। अनीता धर्मेंद्र से 27 साल छोटी हैं। शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं और जल्द ये किस्से मीडिया में आ गए। जब ये मामला हेमा मालिनी को पता चला तो वह बिखर गईं।
    इसके बाद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अनीता राज से दूर रहने की धमकी दी। इस रिलेशनशिप की वजह से अनीता राज को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा। बता दें कि अनीता ने कई सारी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘दूल्हा बिकता है’, ‘नौकर बीवी का’, ‘अच्छा बुरा’, ‘जमीन आसमान’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘जान की बाजी’, ‘गुलामी’, ‘मोहब्बत की कसम’, ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’ में काम किया है। अनीता राज ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘प्रेम गीत’ से की थी जिसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गईं।
    अनीता ने फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी के साथ शादी की है। दोनों का एक बेटा शिवम हिंगोरानी है। बीते साल लॉकडाउन के दौरान ही अनीता और सुनिल ने शिवम की शादी की है। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद अनीता टीवी सीरियल्स में नजर आईं। उन्होंने ‘माया’, ’24’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘ईना मीना डीका’ सीरियल में काम किया है।

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Sat May 8 , 2021
    दोस्तों आज का दिन शनिवार (saturday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved