• img-fluid

    पोते राजवीर देओल की डेब्‍यू करने की खबर धर्मेंद्र ने शेयर की तो हुए ट्रोल, जानें क्‍यों?

  • April 01, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से स्टार किड्स के लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही है। अभी कुछ समय पहले ही करण जौहर ने घोषणा की थी कि वो संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Sanjay Kapoor’s daughter Shanaya Kapoor) को लॉन्च कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र(Dharmendra) ने भी सोशल मीडिया पर अपने पोते राजवीर देओल (Rajveer Deol) के डेब्यू की घोषणा कर दी है। हालांकि धर्मेंद्र के लिए इस खबर की घोषणा करना मुसीबत बन गया और लोग उन्हें ट्रोल (Troll) कर रहे हैं।


    बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल बहुत जल्द अवनीश बड़जात्या (Avneesh Barjatya) के निर्देशन में बन रही फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी धर्मेंद्र, सनी देओल, करण देओल और बॉबी ने सोशल मीडिया से दी। हालांकि इन सितारों को राजवीर की डेब्यू की खबरें साझा करना भारी पड़ गया क्योंकि काफी संख्या में किसान आंदोलन के समर्थक उन्हें ट्रोल करने लगे।

    बता दें कि धर्मेंद ने अपने ट्विटर पर लिखा था, ‘अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में पहली फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में पेश कर रहा हूं मेरा पोता राजवीर देओल। आप सभी लोगों से प्रार्थना है कि जैसे आप सभी ने मुझपर प्यार बरसाया है वैसे ही इन दोनों बच्चों को भी प्यार दें। भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे’।
    जहां बहुत से लोगों ने धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर प्यार लुटाया तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा,’पंजाब और पंजाबी लोग उसी तरह इसे नजरअंदाज करेंगे जैसे आप लोगों ने किसान आंदोलन को नजरअंदाज कर दिया’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप किसान आंदोलन का समर्थन क्यों नहीं कर रहे? कुछ ऐसी ही नाराजगी लोगों ने सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के पोस्ट पर भी जाहिर की है।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Apr 1 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी, गुरुवार, 01 अप्रैल 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved