• img-fluid

    धर्मेंद्र सरल को आज दिया जाएगा कला समय राष्ट्र आराधना सम्मान

  • November 07, 2022

    मैं अमर शहीदों का चारण
    उनके गुण गाया करता हूँ
    जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है,
    मैं उसे चुकाया करता हूँ।

    मुल्क की आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले शहीदों के लिए जितना मरहूम श्रीकृष्ण सरल ने लिखा है उतना शायद ही किसी कवि या शायर ने लिखा होगा। ऐसे क्रांतिकारी कवि सरल जी के फज़ऱ्न्द धर्मेंद्र शर्मा सरल को आज शाम कला समय राष्ट्र आराधना सम्मान दिया जा रहा है। धर्मेंद्र शर्मा सरल में भी अपने क्रातिकारी साहित्यकार वालिद की खूबियां भरपूर नजऱ आती हैं। धर्मेंद्र जी ने कई क्रांतिकारियों या उनके साथियों के इंटरव्यू अपने स्कूली जीवन मे ही लिए। उन्हें एक किताब की शक्ल में शाया भी करवाया। आज़ाद हिंद फौज के कई सिपाहियों के इंटरव्यू इन्होंने लिए हैं। भगत सिंह -आज़ाद युग की गाथाओं पर आपकी किताब खासी चर्चित रही। धर्मेंद्र जी ने राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल साहित्य समिति बनाई है। ये आज भी क्रांतिवीरों पर लेखन करते हैं। वाणिज्य कर अधिकारी के ओहदे से सुबुकदोश हो चुके धर्मेंद्र भाई को महकमे ने अपनी जान पे खेल कर सवा सात करोड़ की चांदी जब्त कराने के लिए भारत सरकार ने पचास हज़ार रुपये का एजाज़ दिया था। करीब पचास सालों से क्रांति लेखन और रिसर्च कर रहे धर्मेंद्र शर्मा सरल को आज शाम साढ़े पांच बजे शहीद भवन में कला समय संस्कृति शिक्षा और समाज सेवा समिति की जानिब से कला समय राष्ट्र आराधना सम्मान दिया जाएगा। भोत भोत मुबारक हो धर्मेंद्र भाई। हिंदुस्तानी क्रांतिकारियों की तारीख से बावस्ता आपकी क़लम और इस उम्र में भी लेखन में आपकी मसरूफियत नोजवानों के लिए इबरत है।

    Share:

    भाजपा ने नए मतदाताओं पर किया ध्यान केंद्रित

    Mon Nov 7 , 2022
    नव युवा, नई बहुओं और बाहर से आए लोगों को अपना मतदाता बनाने पर भाजपा का जोर भोपाल। विधानसभा चुनाव के लगभग एक साल पहले भाजपा उन लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो पहली बार मतदाता बनेंगे। इनमें अठारह वर्ष की आयु पूरी करने वाले तो होंगे ही, दूसरी जगह से ब्याह कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved