img-fluid

Dharmendra को आई जवानी के दिनों की याद, शेयर की फोटो

March 14, 2021

दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वे समय-समय पर नई-पुरानी यादें ताजा करते रहते है। धर्मेंद्र कभी ट्विटर तो कभी इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं। यही वजह है कि धर्मेंद्र (Dharmendra)अपनी खुशमिजाजी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में धर्मेंद्र को अपनी यादे ताजा करते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया। जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।

बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्‍सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्‍वीरें, वीडियोज और बातें शेयर करते हैं, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलती है, लेकिन शनिवार को उन्‍होंने अपनी एक फोटो के साथ कैप्‍शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिससे उनके फैन्‍स की चिंता बढ़ गई है।


दरअसल, धर्मेंद्र ने गत दिवस अपनी एक ब्‍लैक एंड व्‍हाईट फोटो शेयर की। अपनी जवानी के दिनों की तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘शउर ना कोई सादगी को मेरी… उम्र भर… मैं… सहता आया… सहता ही आया…’ धर्मेंद्र के इस ट्वीट के बाद उनके फैन्‍स चिंता में पड़ गए। कई यूजर्स ने उनसे पूछा कि वह दिल टूटने या आहत होने जैसी बातें क्‍यों लिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘अपनों ने बेगाना बनाया, औरों से मैंने प्‍यार पाया।’ इस पर धर्मेंद्र ने रिप्‍लाई करते हुए लिखा, ‘ऐसा क्‍यों होता है सरबजीत… चलते चलते चाहत पाली… दे के दर्द चलते बने…’
धर्मेंद्र से फैन्‍स ने अपील की कि वह अपना खयाल रखें, वहीं उनकी तस्‍वीर देखकर एक फैन ने लिखा, ‘कोई इतना प्‍यारा कैसे हो सकता है। सही कहा धरम जी, ये बिल्‍कुल आप हैं, सीधे सादे प्‍यारे इंसान हैं आप।’



विदित हो कि पिछले माह धर्मेंद्र ने यह स्‍वीकार किया था कि वह थोड़े परेशान और दुखी थे। एक फैन को जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा था, ‘सुमाइला, इस बे-जा चाहत का हकदार… मैं नहीं… मासूमियत है आप सब की… हंसता हूं हंसाता हूं.. मगर उदास रहता हूं… इस उम्र में कर के बे-दखल… मुझे मेरी धरती से… दे दिया सदमा… मुझे मेरे अपनों ने।’

गौरतलब है कि इस समय धर्मेंद्र अपने मुंबई के पास एक ऑलीशान फार्महाउस पर ही रहते हैं। वह वहां खूब ऑर्गेनिक खेती करते हैं, जबकि उनकी पत्‍नी हेमा मालिनी (Hema Malini) और बच्‍चे मुंबई में रहते हैं। धर्मेंद्र जल्‍द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वह सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ ‘अपने 2’ (Apne 2) में नजर आएंगे। इस फिल्‍म में धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) भी होंगे। यह फिल्‍म अनिल शर्मा (Anil Sharma) डायरेक्‍ट करेंगे।

Share:

IPL 2021 से पहले नए लुक में दिखे MS Dhoni, दिखे गंजे

Sun Mar 14 , 2021
नई दिल्ली । क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज कल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2021 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे. लेकिन इस समय एक नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved