मुंबई। बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र (Heiman Dharmendra) 89 साल के हो चुके। इस उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र (Dharmendra) काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल अपनी अपकमिंग मूवी ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस गदर की तरह इसे भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ऐसे में अब धर्मेंद्र अपने बेटे की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन खास अंदाज में करते दिखे।
इस दिन रिलीज होगी एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’
सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। ‘गदर 2’ के बाद फैंस को सनी की इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved