img-fluid

धर्मेंद्र ने देसी अंदाज में किया बेटे सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन

  • March 30, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र (Heiman Dharmendra) 89 साल के हो चुके। इस उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र (Dharmendra) काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल अपनी अपकमिंग मूवी ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस गदर की तरह इसे भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ऐसे में अब धर्मेंद्र अपने बेटे की फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन खास अंदाज में करते दिखे।



    खास अंदाज में किया ‘जाट’का प्रमोशन
    धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर धर्मेंद्र की ही किसी फिल्म के शूट के दौरान की लग रही है। तस्वीर में एक्टर खाट पर चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक कार खड़ी नजर आ रही है। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘जाट को एसी वाली इंपाला की बड़ी सीटों की बजाए दरख्तों की खुली हवा में खाट पे ठाठ से नींद आती है।’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस खूब पसंद कर रहे है।

    इस दिन रिलीज होगी एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’
    सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे। ‘गदर 2’ के बाद फैंस को सनी की इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। एक्शन ड्रामा मूवी ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे।

    Share:

    वेनिस में होगी जेफ बेजोस की वीआईपी शादी, कई दिनों चलेगा जश्न

    Sun Mar 30 , 2025
    वाशिंगटन। अमेजन के संस्थापक और अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस (Jeff bezos) की शादी इटली के खूबसूरत वेनिस शहर (Italy Venice City) में होगी। वह अपनी मंगेतर लॉरेज सांचेज के साथ शादी रचाएंगे। हालांकि, प्रशासन ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि इस शादी के कारण शहर में भारी भीड़ हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved