नई दिल्ली (New Delhi)। करण देओल ने अपनी शादी की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन नई तस्वीरों में जहां करण देओल अपनी पत्नी दृषा आचार्य के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं उनके परिवार के लोग भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा फोटोज में सनी देओल, पूजा देओल और बाकी सेलेब्रिटीज को भी स्पॉट किया जा सकता है।
शादी में साथ दिखे धर्मेंद्र-प्रकाश कौर
पहली तस्वीर में करण और दृषा को फेरों के लिए बैठते वक्त मुस्कुराते देखा जा सकता है। उनके ठीक पीठे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और प्रकाश बैठी नजर आ रही हैं। दोनों ने अपने हाथ बच्चों के कंधों पर रखे हुए हैं। करण के पिता सनी देओल और उनकी मां पूजा देओल को भी तस्वीरों में कैमरे के तरफ देखकर पोज देते देखा जा सकता है। अगली कुछ तस्वीरों में अन्य रिश्तेदारों को करण और दृषा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। अभय देओल भी इस फंक्शन का हिस्सा थे।
कहां और किस अंदाज में हुई शादी?
आखिरी तस्वीर में सनी देओल और करण देओल को साथ में खड़े होकर कैमरे की तरफ देखते कैप्चर किया गया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि करण और दृषा का वेडिंग सेलिब्रेशन मुंबई के Taj Lands End होटल में हुआ। पूरा परिवार बड़े स्टाइल में शादी के फंक्शन में पहुंचा। दृषा लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved