• img-fluid

    धर्मेंद्र प्रधान बोले- स्कूलों में बढ़ी बिजली, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा

  • December 17, 2024

    नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के स्कूलों में हुए बदलाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 2013-14 एकेडमिक इयर से 2023-24 में स्कूलों की संख्या देश में बढ़ी है. पहले 52 प्रतिशत स्कूल में इलेक्ट्रिसिटी होती थी, जो अब बढ़कर लगभग 92 प्रतिशत तक हो गई है.

    उस समय 41.2 प्रतिशत स्कूलों में कम्प्यूटर की सुविधा थी जो अब बढ़कर 52.1 हो गई है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा जंप इंटरनेट की दुनिया में हुआ है. डिजिटल वर्ल्ड में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है ऐसे में 2013 में 7.4 प्रतिशत इंटरनेट की सुविधा थी, जो अब 54 प्रतिशत तक पहुंच गई है. हम देश के सभी स्कूलों में केबल कनेक्शन को भी पहुंचाने की कोशिश करेंगे.


    शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्किल एजुकेशन पहले एक वोकेशनल एजुकेशन के नाम पर था. इसे हमने नया प्रारूप देकर स्किल एजुकेशन रखा है. इस बार के सेशन से क्लास 6 में स्किल को एक सब्जेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. एनसीआरटी को सीबीएससी में पढ़ाया जाता है. इसके अलावा अलग-अलग स्टेट्स में भी इसका वहां के कॉन्टेक्सट में इस्तेमाल किया जाता रहा है.

    अगले एकेडमिक इयर मे 15 करोड़ किताबों को छपाने की तैयारी की गई है. सस्ती किताबें प्रकाशित करने से अगले शैक्षणिक वर्ष में छात्रों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, एनसीईआरटी ने इन प्लेटफार्मों पर एमआरपी पर अपनी किताबें बेचने के लिए अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

    उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर तो ठीक है लेकिन, हमारी ये कोशिश रहेगी कि बच्चे स्कूल में ही बेहतर शिक्षा पा सकें. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय विद्यालय इसपर खरे भी उतरे हैं. 4 दिसंबर 2024 तक, NAS के तहत 23 लाख, 87 हजार से अधिक स्कूलों का एक विशाल नमूना आकार सर्वेक्षण किया गया. जिला स्तर पर एक और सर्वेक्षण NAS के तहत आयोजित किया जाएगा जो हमें उनके बारे में समझने में मदद करेगा.

    Share:

    लोकसभा में पेश हुआ विधेयक, देश में कैसे और कब तक लागू होगा 'एक देश एक चुनाव'?

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्ली। ‘एक देश, एक चुनाव’ (‘One Country One Election’ ) विधेयक (Bill) को मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश कर दिया गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधेयक को सदन के पटल पर रखा। सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे बड़े विपक्षी दलों ने इस विधेयक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved