img-fluid

बेटी ईशा के तलाक के सदमे में धर्मेंद्र, कहा- दोनों को दोबारा सोचने की जरूरत

February 18, 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ (Esha Deol her personal life) के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बेटी ईशा (Dharmendra and Hema Malini daughter Isha) की दुनिया ही उजड़ गई। पति भरत तख्तानी से तलाक लेके ईशा अलग हो गई हैं लेकिन बेटी के तलाक के कारण धर्मेंद्र सदमे में हैं। उनका कहना है कि ईशा और भरत को तलाक के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


देओल परिवार के एक करीबी शख्स ने बताया कि ईशा और भरत के तलाक के फैसले से धर्मेंद्र खुश नहीं हैं। वे कहते हैं, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को टूटता हुआ देखना पसंद नहीं करता। धर्मेंद्र भी पिता हैं। और अब उनका दर्द कोई नहीं समझ सकता। ऐसा नहीं है कि वे ईशा के फैसले के खिलाफ हैं लेकिन उन्हें दोबारा सोचना चाहिए।”



उन्होंने कहा कि ईशा एक प्यारी बेटी हैं। इसलिए वे उसे हमेशा खुश देखना चाहते हैं। ईशा और भरत की बेटियां राध्या और मिराया भी अपने दादा-दादी के काफी करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो बचाया जाना चाहिए।

ईशा और भरत ने 2012 में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की। दूसरी बेटी के जन्म के बाद उनके बीच अनबन हो गई। उनमें कई मतभेद थे। इसलिए 12 साल की खुशहाल जिंदगी के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sun Feb 18 , 2024
18 फरवरी 2024 1. बिना सहारे लटक रहे हैं, बिन बिजली के चमक रहे हैं । उत्तर………तारे 2. दो दलों का खेल, एक दल में खिलाड़ी सात । उठा-पटक, कर-धकेल, हाथ चले, चले लात । उत्तर………कबड्डी 3. शहर का जो नाम है, प्रसिद्द वहाँ की नमकीन । चार अक्षरों का नाम है, नगर बड़ा प्राचीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved