बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की लाइफस्टाइल के बारे में किसी से छिपा नहीं है। फिर भी हम बताते है कि अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जबकि दूसरी हेमा मालिनी (Hema Malini)। सनी देओल औऱ बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के बच्चे हैं। हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हैं, हालांकि शादी के बाद सनी अपने पिता के फैसले से खफा तो थे, लेकिन उनसे कभी दूर नहीं हुए। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बार उनके कारण धर्मेंद्र को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा था ।
बता दें कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ (Yamla Pagla Deewana) में हम धर्मेन्द्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) का कमाल देख चुके हैं। बॉलीवुड के इन दमदार एक्टर्स ने तब अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी बनाया गया था, पर यह फिल्म चल नहीं पा। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं था, जब स्क्रीन पर बाप-बेटे की जुगलबंदी देखने को मिली हो। इससे पहले भी सनी देओल पापा धर्मेन्द्र के साथ फिल्म ‘सल्तनत’ (Film Sultanat) और ‘सनी’ में साथ नजर आए थे।
अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले सनी देओल ने एक बार पापा धर्मेन्द्र को निराश कर दिया था। धर्मेन्द्र को बेटे की वजह से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था! हम बात कर रहे हैं 1999 की, जब सनी देओल, बॉबी देओल और करिश्मा को लेकर फिल्म ‘लंदन’ बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा को साइन किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, पर कुछ ही दिनों में सनी और गुरिंदर के बीच फिल्म को लेकर बहस हो गई।
विदित हो कि सनी देओल एक दमदार एक्टर रहे हैं, जिन्होंने विश्वात्मा, घायल, घातक, दामिनी, गदरः एक प्रेम कथा, जिद्दी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है पर निर्देशन के मामले में उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved