मुंबई । किसान आंदोलन के समर्थन में अब बॉलीवुड एक्टर्स भी आवाज उठाने लगे हैं। गुरुवार को इसे लेकर तो काफी हंगामा भी हुआ। कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ इस मुद्दे पर एक दूसरे से भिड़ गए। पूरे दिन ट्विटर पर दोनों का झगड़ा होता रहा। इस बीच दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया लेकिन कुछ ही देर बाद इसे डिलीट भी कर दिया (deleted the tweet of farmers’ support) ।
दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सरकार से प्रार्थना है… किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्दी तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं… ये दुखद है।’ इस ट्वीट को कुछ देर उन्होंने डिलीट कर दिया लेकिन तब तक कई लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था।
एक यूजर ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए लिखा, ‘पंजाबी आइकन धर्मेंद्र देओल ने इस ट्वीट को 13 घंटे पहले ट्वीट किया था। लेकिन फिर डिलीट कर दिया। कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता।’ इस ट्वीट को देख धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए।
उन्होंने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘आप के ऐसे ही कमेंट्स से दुखी हो कर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.. जी भर के गाली दे दीजिए आप की खुशी में खुश हूं मैं… हां… अपने किसान भाइयों के लिए… बहुत दुखी हूं… सरकार को जल्दी कोई हल तलाश लेना चाहिए, हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved