img-fluid

पोते की शादी में जमकर डांस किया Dharmendra ने तो एन्जॉय करते दिखे Sunny Deol

June 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल अपनी लव इंट्रेस्ट दृषा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी में न सिर्फ सनी देओल दिल खोलकर एन्जॉय करते दिखाई पड़े बल्कि धर्मेंद्र ने भी खूब ठुमके लगाए। पोती की शादी में धर्मेंद्र (Dharmendra) को यूं बिंदास होकर नाचते देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान खिंच गई। ढोल की बीट पर धर्मेंद्र के डांस का वीडियो वायरल है। शादी के वीडियोज में सनी देओल और करण देओल को मुस्कुराते देखा जा सकता है।



87 की उम्र में दिल खोलकर नाचे धर्मेंद्र
वीडियो में धर्मेंद्र को लाल पगड़ी पहनकर ब्लैक कोट और प्रिंटेड टाई में डांस करते हुए देखा जा सकता है। उनके ठीक बगल में बॉबी देओल खड़े हुए हैं जो अपने पिता के स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं। बॉलीवुड के हीमैन को इस तरह 87 की उम्र में डांस करते देखना उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है। वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


रणवीर संग इस फिल्म में दिखेंगे धर्मेंद्र
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धर्मेंद्र को पगड़ी पहनकर ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर डांस करते देखा जा सकता है। करण देओल घोड़े पर सवार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी इस शादी में शरीक हुए थे। बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म में धर्मेंद्र ने भी अहम किरदार निभाया है। शादी में रणवीर के करण को हग करते हुए वीडियो वायरल है।

Share:

महिलाओं पर एसिड अटैक के खतरे को लेकर अलर्ट करेगी AI

Mon Jun 19 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। बोतल या ग्लास में एसिड (acid in bottle or glass) लेकर हमले की मंशा हो या फिर महिलाओं पर हमले की घटना, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस (AI) इसके खतरे को भांपकर तत्काल अलर्ट (instant alert) जारी करेगी। मदद के लिए किसी महिला के उठाए गए हाथ को भी एआई चिन्हित कर एसओएस सिग्नल को जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved