कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 6 महीने से बंद पड़े शहर के सभी धार्मिक स्थल कल से खुल जाएंगे ,इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने आज आदेश जारी कर दिए है , कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते ये धर्म स्थल मार्च के अंतिम हफ्ते से ही बंद थे ,जिन्हें अब खोलने की मांग लगातार की जा रही थी , जिसके चलते कलेक्टर ने आज आदेश जारी किए हैं , शहर के सभी मंदिर , मस्जिद ,गुरुद्वारे और चर्च कल से खुल जाएंगे , हालांकि गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और फिजिकल डिस्टेंसिंग , मास्क सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है , इसके साथ ही इंदौर की प्रसिद्ध सराफा चौपाटी के व्यंजन भी लोगों को खाने को मिल सकेंगे , कलेक्टर ने अपने आदेश में सराफा चौपाटी को भी रात्रि में खोलने के आदेश दिए हैं , लेकिन अभी यह शर्त रखी है कि कोई भी व्यक्ति वहा पर खड़े होकर नहीं खाएगा बल्कि सराफा चौपाटी के व्यापारी खाद्य सामग्री टेक अवे यानी पार्सल में पैक कर के देंगे , शहर के स्वाद प्रेमियों की भी लंबे समय से सराफा चौपाटी को खोलने की मांग की थी क्योंकि खानपान के दूसरे प्रमुख ठिये 56 दुकान को कुछ समय पहले खोल दिया गया था .
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved