img-fluid

धारः नाले में डूबने से तीन मासूम बालिकाओं की मौत

July 23, 2022

धार। जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम खटाम्बी (Village Khatambi) में तीन मासूम बालिकाओं (three innocent girls) की नाले में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत (died due to drowning in the drain) हो गई। मृतक बालिकाओं में दो सगी बहनें थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।


डही थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम खटाम्बी में शुक्रवार को दोपहर करीब 3.00 बजे छह वर्षीय आशा पुत्री इनाम सिंह, आठ वर्षीय फुंदी पुत्री बलिया और छह वर्षीय मुंदी पुत्री बलिया स्थानीय नाले में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। मौके पर मौजूद आशा के चार वर्षीय भाई ने घर जाकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों को तीनों बालिकाओं के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले को जांच में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • संवैधानिक सक्रियता की धाकड़ पारी

    Sat Jul 23 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार चयन में राजग का नजरिया व्यापक फलक पर रहा। राष्ट्रपति पद के लिए देश में पहली बार वनवासी समुदाय की महिला को उम्मीदवार बनाया गया। उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को राजग ने उम्मीदवार बनाया है। पिछले कुछ वर्षों से अस्सी वर्षीय मारग्रेट अल्वा राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved