बस से आते और दो-तीन वारदात कर वापस धार-टांडा भाग जाते थे चोर
एरोड्रम क्षेत्र की आधा दर्जन चोरियां कबूलीं, गिरोह के चार सदस्य बंदी
इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने धार-टांडा के एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एरोड्रम क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियां करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुछ माल बरामद कर लिया है, जबकि बाकी का माल बरामद करने के लिए टीमें भेजी हैं। दो बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है।
शहर में पुलिस कमिश्ररी लागू होने के बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके चलते क्राइम ब्रांच ने चोरों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई थीं। कल रात क्राइम ब्रांच की टीम ने चार संदिग्ध लोगों को दबोचा और उनके पास से कुछ जेवरात बरामद किए। ये लोग बस से वापस धार जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से दो पुराने कुख्यात चोर हैं तो दो उनके साथी हैं। ये लोग बस से इंदौर आते थे और फिर दो-तीन दिन में चोरियों को अंजाम देकर वापस भाग जाते थे। इसके चलते वे पुलिस के हाथ नहीं आते थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर इन लोगों ने एरोड्रम क्षेत्र में लाखों की चोरियां करना कबूल किया है। ये माल इन लोगों ने कुछ सुनारों को बेचा है। इसके चलते एक टीम माल बरामद करने में लगी है, जबकि धार पुलिस से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है। पुलिस को आरोपियों से लाखों का चोरी का माल मिलने की उम्मीद है। इन चोरों को एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) को सौंपा जा रहा है। बताते है कि पिछले कुछ समय में एरोड्रम थाना क्षेत्र में कई चोरिया हुई हैं। इसके पीछे यही गैंग बताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved