धार। जिले के तिरला विकासखंड आदिवासी अंचल (Tirla Block Tribal Zone) के ग्राम बाड़लीपुरा में सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रही 6 साल की बालिका रवीना पुत्री लाल सिंह पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का बुरी तरह से नोचा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां जहां पर उसका विशेष निगरानी में उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन स्वयं भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्ची के स्वजनों से चर्चा की। कलेक्टर ने रवीना के इलाज के लिए रेडक्रॉस से 20 हजार रुपये सहायता स्वीकृत की है। स्वजनों ने बताया कि बच्ची को कुत्ते ने काटा है। बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। कलेक्टर डॉ जैन ने मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा कर और बेहतर इलाज का आग्रह किया। एम्बुलेंस के साथ प्रशासन की एक टीम भी रवाना हुई।
गौरतलब है कि जनवरी में ग्राम पाड़लिया में एक 3 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला किया था। उसमें उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही कुत्तों के मामले में प्रशासन ने विशेष रूप से ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र को अलर्ट किया था। इसी बीच सोमवार शाम को कुत्ते के हमले की दूसरी घटना सामने आ गई। यह घटना उस समय हुई तब उसके माता -पिता मजदूरी करने के लिए गए थे। कुत्ते के हमले से घायल होने के बाद आसपास के लोगों ने उसे 18 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्ची का पीकू वार्ड में गंभीर अवस्था में उपचार किया गया। डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि बच्ची को सिर में ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं क्योंकि कुत्ते ने सिर पर ही हमला किया है। बालिका की स्थिति गंभीर है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved