धार। धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एसआई का सर्वे कार्य लगातार जारी है। आज सातवें दिन भी एसआई की टीम यहां सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान टीम को 20 ऐसे पत्थर मिले हैं, जिनमें आकृति अंकित है। माना जा रहा है कि यहां सनातन धर्म के प्रतीक चिह्न हैं। सर्वे टीम ने निर्धारित चिह्नों पर अब तक 10 फीट से अधिक गहराई तक खुदाई कर ली है। सर्वे टीम आज परिसर के बीच बने हवन-कुंड का परीक्षण करेगी। इस हवन कुंड की दीवार लाल पत्थरों से बनाई गई है। अगर जरूरी हुआ तो हवन कुंड का कार्बन टेस्ट भी किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved