धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में बाग थाना क्षेत्र (Bagh police station area) के ग्राम डेहरी रोड़ पर मंगलवार को शाम सात बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत (Face-to-face collision between car and bike) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए और गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।
जानकारी के मुताबकि, हादसा बाग थाना मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर डेहरी रोड पर हुआ। पता चला कि बाइक सवार ग्राम मेरती के रहने वाले थे। ये लोग बाग में मकान निर्माण पर काम करने वाले कारीगर हैं। ये काम करके अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। थाने पर सूचना मिलने के बाद डेहरी चौकी और बाग थाने से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved