• img-fluid

    Dhanu Kharmas 2024: कल सूर्य देव धनु राशि में करेंगे प्रवेश, एक महीने बंद रहेंगे मांगलिक कार्य

  • December 14, 2024

    नई दिल्ली। सूर्य (Sun) का किसी राशि में प्रवेश (Entry any Zodiac sign) संक्रांति (Solstice) कहलाता है. जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश (Sun enters Sagittarius) करते हैं तो इसे धनु संक्रांति कहा जाता है. धनु राशि बृहस्पति की आग्नेय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में खूब सारी चंचलता आ जाती है. ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसलिए इसे धनु खरमास भी कहते हैं. 15 दिसंबर को सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करते ही धनु खरमास (Dhanu Kharmas 2024) आरंभ हो जाएगा।


    धनु खरमास में क्यों नहीं करते शादी?
    ज्योतिषविद कहते हैं कि किसी भी विवाह का सबसे बड़ा उद्देश्य सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. धनु राशि को सम्पन्नता की राशि माना जाता है. इस समय सूर्य धनु राशि में चला जाता है, जिसको सुख समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. कहते हैं कि इस समय अगर विवाह किया जाए तो सुख मिलने के योग कम होते हैं

    धनु खरमास में क्यों नहीं करते मंगल कार्य?
    द्विरागमन, कर्णवेध और मुंडन जैसे मंगल कार्य धनु खरमास की अवधि में वर्जित हो जाते हैं. धनु राशि यानी अग्नि भाव में सूर्य का होना है, जो स्थितियों को बिगाड़ सकता है. इस दौरान किए गए कार्य या रिश्ते खराब हो सकते हैं।

    धनु खरमास में क्यों नहीं शुरू करते नया काम?
    धनु खरमास में नया व्यवसाय आरम्भ करना आर्थिक मुश्किलों को जन्म देता है. क्योंकि इस समय बिना चाहे खर्चे काफी बढ़ सकते हैं. इस अवधि में शुरू किए हुए व्यवसाय बीच में रुक जाते हैं. व्यवसाय में काफी कर्ज हो जाता है और धन का वापस आना मुश्किल हो जाता है।

    धनु खरमास में क्यों नहीं खरीदते संपत्ति?
    संपत्ति बनाने का उद्देश्य संपत्ति का सुख पूर्वक उपभोग करना है. अगर इस समय में मकान बनाया जाएगा तो उसका सुख मिल पाना काफी कठिन होगा. अगर ऐसा प्रयास किया जाए तो बाधाओं के कारण काम फंस भी जाते हैं. कभी-कभी दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बन जाती हैं. इस अवधि में बनाए गए मकान आमतौर पर कमजोर होते हैं और उनसे निवास का सुख नहीं मिल पाता है।

    समस्या आने पर करें ये उपाय
    यदि धनु खरमास के चलते आपके जीवन में कोई समस्या आए तो रोज सुबह हल्दी मिला हुआ जल सूर्य देव को अर्पित करें. हल्दी या केसर का तिलक लगाएं. रोज शाम को शनि मंत्र का जप करें. शनिवार शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

    Share:

    Maharashtra: कैबिनेट के विस्तार का रास्ता साफ, कल नागपुर में शपथ लेंगे 30 मंत्री!

    Sat Dec 14 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली महायुति (Grand Alliance) की शानदार जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली। साथ ही शिवसेना के नेता (Shiv Sena leader) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजीत पवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved