जबलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद मार्केट में बूम नजर आ रहा है। लोग बेफ्रिक होकर मार्केट में खरीदी करने निकल रहे है। जहां पिछले मर्तबा कोरोना के कारण मार्केट धड़ाम से नीचे गिरा था तो वहीं इस मर्तबा मार्केट में अरबों रुपयों की खरीद फरोख्त होगी। कल धनतेरस होने के कारण बाजार में बूम रहेगा, जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, हालांकि बाजार में पिछले एक हफ्ते से लोग की खरीददारी जारी है।
दीवाली पर्व पर कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद इस मर्तबा लोग जमकर खरीदी कर रहे है। जिसका नजारा शहर के मार्केट में नजर आ रहा है। सुबह से लेकर देररात तक दुकानों में खरीददारों की भारी भीड़ नजर आ रही है।
कपड़ा व्यापार हो या फिर सोने-चांदी के जेवरों की खरीदी सभी तरफ जमकर बिक्री हो रहीं है। वहीं इलेक्ट्रानिक्स उपकरण सहित, बर्तनों व अन्य वस्तुओं की दुकानों भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। वहीं कार और मोटर साइकिलों के लिये भी लोगों को वेटिंग करनी पड़ रहीं है। जिसका कारण है उम्मीद से ज्यादा हो रहीं खरीद पर वाहन उपलब्ध कराने में एजेंसी संचालकों को पसीना आ रहा है। सराफा कारोबार और रियल स्टेट का कारोबार भी चरम पर है।
धनतेरस में जेवर और बर्तनों की खरीदी का महत्व
कल पडऩे वाली धनतेरस में सोने -चांदी के जेवरों के साथ ही बर्तनों की खरीदी का विशेष महत्व रहता है। जिसको लेकर लोग सुबह से मार्केट में लोगों की भीड़ नजर आने लगती है। बताया जा रहा है कि कल कमानिया व सराफा के मार्केट में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जायेगी। धनतेरस के अवसर पर लोग सोने चांदी की मूर्तियों व चांदी के सिक्कों सहित बर्तनों की जमकर खरीदी कर रहे है।
प्रापर्टी और कारों की बिक्री भी जोरों पर
इस दीवाली पर्व पर प्रापर्टी और वाहनों की जमकर खरीदी हो रहीं है। जानकारों की माने तो पिछले एक हफ्ते में रियल स्टेट का कारोबार अरब रुपये के आकड़े को पार कर गया है। कल धनतेरस व दीवाला पर पर्व पर उक्त आकड़ कई गुना बढ़ जायेगा। वहीं दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लोगों ने एडवांस में बुकिंग करा रखी है। जिसमें कल धनतेरस व दीवाली पर्व पर खरीदी की जायेगी। जानकारों की माने तो इस दीवाली पर्व पर मार्केट खरब रुपये के आकड़े को पार कर जायेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved