• img-fluid

    Dhanteras 2021 : धनतेरस पर आज शॉपिंग के लिए शुभ मुहूर्त का रखें ध्यान, यह है लाभ अमृत योग

  • November 02, 2021

    नई दिल्‍ली । धनतेरस (Dhanteras 2021) का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानि आज मंगलवार को मनाया जाएगा. आज के दिन सोने-चांदी के अलावा बर्तन खरीदने की परंपरा हैं. इस दिन भगवान धनवंतरि की पूजा (Dhanvantari Puja 2021) के अलावा मां लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है. आज के दिन खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखें. हालांकि धनतेरस की खरीदारी (Dhanteras 2021 Shopping) के लिए आज कई शुभ योग बन रहे हैं जिनमें खरीदारी करना फलदायी रहेगा. त्रिपुष्कर योग में खरीदारी करने से तीन गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होता है.

    धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग (Dhanteras 2021 Shopping subh muhurat)
    ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि धनतेरस पर आज त्रिपुष्कर योग बना है. त्रिपुष्कर योग में जो भी कार्य किए जाते हैं, उसका तिगुना फल मिलता है. त्रिपुष्कर योग में सोना-चांदी खरीदने के अलावा निवेश के लिए भी अच्छा मौका है.


    ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि त्रिपुष्कर योग मंगलवार और द्वादशी तिथि के संयोग से बनता है. द्वादशी तिथि 1 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से और 2 नवंबर सुबह 11:30 तक रहेगी. इसलिए इस योग का लाभ आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक मिलेगा.

    लाभ अमृत योग : धनतेरस पर आज ‘लाभ अमृत योग’ का भी निर्माण हो रहा है जो सुबह 10.30 से दोपहर के 1.30 बजे तक रहेगा. लाभ अमृत योग में भी खरीदारी करना बेहद शुभ माना गया है.

    इसके अलावा, दोपहर में 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक और शाम 7.30 बजे से रात के 9 बजे के बीच भी खरीदारी करने का शुभ समय है.

    पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shubh Muhurt)
    धनतेरस पर धनवंतरि और कुबेर की पूजा का भी विधान है. 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है. वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा. धनतेरस पर पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा.

    Share:

    फिलीपीन:सैनिकों की झड़प में एक विद्रोही नेता मारा गया

    Tue Nov 2 , 2021
    मनीला। फिलीपीन के दक्षिणी बुकिडन प्रांत(Philippine’s Southern Buchidan Province) में शनिवार को हुई सैनिकों की झड़प में एक विद्रोही नेता को मार गिराया(A rebel leader was killed in a clash of soldiers)। फिलीपीन की सेना(philippine army) के एक जनरल ने यह जानकारी दी। सेना के चौथे इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल रोमियो ब्राउनर(Commander Major […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved