img-fluid

BSNL का नये साल में धांसू ऑफर, कम कीमत में मिलेगा रोज अनलिमिटेड डाटा, वैलिडिटी 425 दिन

December 31, 2021

नई दिल्ली. साल 2021 खत्म होने के साथ और नया साल शुरू होने वाला है, ऐसे में सालाना प्लान्स पर कुछ ऑफर्स का वक्त आ गया है. बीएसएनएल और रिलायंस जियो दो दूरसंचार सेवा प्रदाता हैं जो अपने ईयरली प्लान्स पर वैधता एक्सटेंशन्स प्रदान करते हैं. BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान और जियो के 2545 रुपये वाले प्लान के साथ ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है. आपको बता दें कि यह ऑफर कुछ समय के लिए ही है. BSNL के ऑफर का आज आखिरी दिन है, तो वहीं जियो का ऑफर दो जनवरी को खत्म हो जाएगा. ऐसे में आपके पास रिचार्ज कराने के लिए कुछ ही समय बचा है.

BSNL का न्यू ईयर ऑफर
बीएसएनएल के 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिए 31 दिसंबर, 2021 से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहक सामान्य 365 दिनों के बजाय 425 दिनों तक की विस्तारित वैधता प्राप्त कर सकते हैं. बीएसएनएल का यह वार्षिक प्लान यूजर्स के लिए प्रति दिन 3GB पर असीमित इंटरनेट प्रदान करता है, साथ ही प्रति दिन 100 एसएमएस, पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल और बीएसएनएल ट्यून्स और इरोस नाउ कंटेंट की सदस्यता प्रदान करता है. प्रतिदिन 3GB की डेटा सीमा के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी.

Jio का न्यू ईयर ऑफर
रिलायंस जियो का 2545 रुपये वाला सालाना प्रीपेड प्लान, जो 336 दिनों की वैलिडिटी देता था, अब अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देता है. Jio न्यू ईयर ऑफर के रूप में डब किया गया, यह Jio प्रीपेड ऑफर केवल 2 जनवरी, 2022 तक उपलब्ध होगा, और सब्सक्राइबर को ऑफर को हथियाने के लिए तारीख से पहले रिचार्ज करना होगा. लाभ के संदर्भ में, 2545 रुपये में Jio प्रीपेड प्लान 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है. स्ट्रीमिंग लाभ के मामले में ग्राहक JioCinema और JioTV तक मुफ्त पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. प्लान की कुल डेटा सीमा 504GB है.


अन्य Jio वार्षिक प्रीपेड प्लान्स
1559 रुपये में Jio के लिए एक और वार्षिक प्रीपेड योजना लाभ के मामले में नहीं बदली है. इस प्लान में 336 दिनों के लिए कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और 3600 टेक्स्ट मैसेज देना जारी है. JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity की सदस्यता अतिरिक्त लाभ हैं. Jio के दो और वार्षिक प्लान हैं, 3119 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 4199 रुपये में 3GB डेटा / दिन 365 दिनों के लिए मिलता है.

अन्य BSNL वार्षिक प्रीपेड प्लान्स
2399 रुपये के प्लान के अलावा, बीएसएनएल 1498 रुपये में 365 दिनों का डेटा प्लान पेश करता है, जिसमें 2GB प्रति दिन के बाद 40Kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है. अन्य प्लान्स की तरह ही, बीएसएनएल प्लान के साथ मुफ्त आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है. बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध अगली वार्षिक योजना 1,999 रुपये है, जिसमें 500GB डेटा और 100GB अतिरिक्त डेटा शामिल है.

Share:

जो बाइडेन ने लगाया फोन, व्‍लादिमीर पुतिन ने दे डाली खुलेआम ये धमकी

Fri Dec 31 , 2021
वॉशिंगटन: यूक्रेन (Ukraine) को लेकर अमेरिका और रूस (America & Russia) में बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के प्रमुखों ने फोन पर बातचीत की. करीब एक घंटे चली बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से कहा कि वह वार्ता जारी रखने के पक्ष में हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved