ग्वालियर। शहर की सबसे पॉश कालोनी में सुबह-सुबह आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों (economic investigation bureaus) की टीम ने लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (Sub-Divisional Officer of Public Works Department) के घर छापामार (guerrilla) कार्रवाई की। टीम को आलीशान मकान की तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए की जमीन के दस्तावेज नगदी गहने के अलावा कार मोटर साइकिल खाते लॉकर आदि कागजात बरामद किए गए। देर शाम तक टीम घर से बरामद दस्तावेजों का हिसाब-किताब लगा रही थी। दबिश से पहले ईओडब्ल्यू ने अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीबी सिटी के मकान नम्बर बी-40 में रहने वाले रविन्द्र सिंह कुशवाह लोक निर्माण विभाग ग्वालियर में अनुविभागीय अधिकारी हैं। इनके खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों को मुख्यालय से शिकायत मिली थी। शुक्रवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम रविन्द्र कुशवाह के घर दबिश देने पहुंची। टीम घर का दरवाजा खोलते ही घर के अंदर प्रवेश कर गई। रविन्द्र कुशवाह को ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। टीम को तलाशी के दौरान अलमारियों से साढ़े तीन लाख रुपए और करीब नौ लाख रुपए के ढाई सौ ग्राम के करीब गहने रखे मिले।
पूछताछ करने पर रविन्द्र ने गहनों को पत्नी के मायके पक्ष का बताया। दिनभर चली छापामार कार्रवाई में टीम को अनुविभागीय अधिकारी की घर की तलाशी के दौरान प्लाट, जमीन, कृषि भूमि की रजिस्ट्रीयां, बैंक में एक लाकर, चार खाते, छह बीमा पालिसियां, एक कार, दो एक्टिवा, दो मोटर साइकिल और घर के सामान जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए सहित करोड़ों रुपए की सम्पति के दस्तावेज बरामद किए गए। ईओडब्ल्यू ने रविन्द्र कुशवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved