img-fluid

धनबाद : जमीन विवाद में मामले में BJP MP ढुलू महतो सहित 23 पर एफआईआर, दो पक्षों में हुई थी मारपीट की घटना

July 14, 2024

धनबाद (Dhanbad) । धनबाद के चिटाहीधाम मंदिर (Chitahidham Temple) की धर्मशाला के निकट की जमीन विवाद (Land dispute) में मारपीट के मामले (Cases of assault) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की सख्ती के बाद पुलिस ने घायल नीरा देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली है। मामले में धनबाद के सांसद ढुलू महतो सहित 11 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। गुरुवार को उक्त जमीन की डोजरिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। इसमें चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए थे। एक पक्ष सांसद ढुलू महतो तथा दूसरा जमीन पर मालिकाना हक का दावा करने वाले ग्रामीण डोमन महतो के परिजन थे।

मारपीट में जख्मी हुई डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी (अस्पताल में इलाजरत) की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सीएम ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा को त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है। मामले में ढुलू समर्थक पूजा देवी ने भी बरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में षड्यंत्र के तहत जान मारने की नीयत से मारपीट करने, छेड़खानी करने, बाड़ी में लगी फसल को जेसीबी से उजाड़कर संपत्ति का नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं।


कौन-कौन आरोपी
धनबाद सांसद ढुलू महतो, अजय गोराईं, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय उर्फ बूढ़ा, भोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति (सभी ग्राम चिटाही), डंपी मंडल (कोड़ाडीह), सुभाष सिंह (लेढीडूमर) एवं 12 अज्ञात हैं।

दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत
मामले में ढुलू समर्थक पूजा देवी ने भी बरोरा थाने में शिकायत की है। रामराज मंदिर में महिला प्रसाद विक्रेता मंडल केंदुआडीह निवासी पूजा देवी (पति नगीना भुईंया) ने शिकायत में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के इशारे पर डोमन महतो एवं सुरेश महतो समेत उसके परिवार पर शिकायत दर्ज कराई है।

जेसीबी लगा आधी रात को डोमन का खेत और दुकान उजाड़ी
डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी सहित परिजनों पर हमले की घटना के 12 घंटे भी नहीं गुजरे कि सांसद ढुलू महतो के समर्थकों पर एक और घटना को अंजान देने का आरोप लगा। इसमें डोमन महतो की बाड़ी (खेत) में डोजरिंग कर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। नीरा देवी ने यह आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रात के अंधेरे में सांसद समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है। उनका यह भी आरोप है कि निकट में ही कुंती देवी (पति अशोक महतो) की घुघनी, इडली आदि की झोपड़ीनुमा दुकान भी उजाड़ दी गई है।

Share:

बिहार उपचुनाव : बीमा भारती को लोकसभा में पप्पू यादव तो विधानसभा में शंकर सिंह ने हराया

Sun Jul 14 , 2024
पूर्णिया (Purnia) । बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट (Rupauli Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव (By-elections) में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी बीमा भारती (Bima Bharti) को करारी हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को हुई मतगणना में रुपौली से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह (Shankar Singh) ने बाजी मारी। दूसरे नंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved