img-fluid

धनतेरस के महामुहूर्त में बाजार में हुई धनवर्षा

November 13, 2020

भोपाल। धनतेरस के महामुहूर्त पर राजधानी के बाजार खूब चमक रहे हैं। आटोमोबाइल, सराफा, बर्तन एवं इलेक्ट्रानिक शोरूम पर सबसे ज्यादा रौनक है। कार एवं दोपहिया वाहनों की मांग अधिक बनी हुई है। लोग अपने मनपंसद मॉडल एवं रंगों के वाहन खरीद रहे हैं तो सराफा दुकानों में कम वजनी जेवर, सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, श्रीगणेश-लक्ष्मीजी की मूर्तियों की मांग अधिक है। इलेक्ट्रानिक दुकानों पर लोग एलसीडी, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, लैपटॉप, फ्रीज, गीजर, वॉटर प्यूरीफाई आदि की जमकर खरीदी कर रहे हैं।

ऑफरों से ग्राहकों की चांदी
सराफा, इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाइल, रियल एस्टेट आदि क्षेत्रों में कारोबारियों ने खूब ऑफर दिए। इससे ग्राहकों की चांदी रही। सराफा करोबारी जितना सोना उतनी चांदी मुफ्त एवं निश्चित उपहार दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक बाजार में छूट व निश्चित ऑफर है। आटोमोबाइल क्षेत्र में कार या मोटरसाइकिल खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस, ब्याज की कम दरें, हजारों रुपये की छूट शामिल हैं।

मुहूर्त देख पहुंचे गाडिय़ां खरीदने
कार एवं दो पहिया वाहनों के शोरूम बुधवार रात से ही दुल्हन की तरह सज गए थे। गुस्र्वार को वहां शुभ मुहूर्त देखकर लोग पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद वाहनों को घर लेकर पहुंचे। दोपहर बाद भीड़ अधिक बढ़ी। कारों में एसयूवी सेगमेंट की गाडिय़ां सबसे अधिक पसंद की गई, जबकि अधिक एवरेज देने वाले दो पहिया वाहनों की मांग अधिक रही। हजारों लोगों ने शुक्रवार के लिए भी एडवांस बुकिंग कराई। कई शोरूम पर रंग एवं मॉडल की गाडिय़ों की कमी देखी गई।

Share:

फिलहाल ठिठुरन से राहत

Fri Nov 13 , 2020
भोपाल। राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही हवा का रुख लगातार उत्तरी बना हुआ है। इस वजह से पिछले 12 दिनों से रात का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ था। इससे रात में ठंड का जलवा बरकरार था। गुरुवार से हवा का रुख बदलकर पूर्वी और दक्षिणी होने से कहीं-कहीं बादल छाने लगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved