img-fluid

Dhanashree Verma का मालदीव Beach पर किया Dance हो रहा वायरल, देखें

  • March 03, 2021

    मुंबई। धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ मालदीव के हसीन नजारों के बीच छुट्टियों का लुत्फ ले रही हैं. धनाश्री वर्मा मालदीव से लगातार अपने वीडियो और फोटो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. धनाश्री ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें वह समुद्र किनारे ताबड़तोड़ अंदाज में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में धनाश्री वर्मा रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं और झूमकर डांस कर रही हैं. इसके साथ ही धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Dance Video) ने पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग के बारे में भी जानकारी दी है.

     

    धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Dance Video) ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आने वाले सॉन्ग के लिए आप मेरी ही तरह एक्साइटेड हैं! यह जगह कितनी सुंदर है.’ धनाश्री के डांस वीडियो पर अभी तक लगभग ढाई लाख लाइक्स आ चुके हैं और फैन्स लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो में वह कमाल के स्टेप्स कर रही हैं.


    बता दें कि हाल ही में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बताया था कि वह पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की बीते साल दिसंबर के महीने में ही शादी हुई है.

    Share:

    LG OLED 48CX TV स्‍मार्ट टीवी भारत में लांच, कीमत जानकर हैरान हो जओगे

    Wed Mar 3 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी LG ने अपनी नयी व दमदार LG OLED 48CX TV को भारत में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी के OLED टेलीविज़न रेंज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। LG webOS आधारित स्मार्ट टीवी AMD FreeSync और Nvidia G-Sync Compatible सपोर्ट के साथ आता है। यह 48 इंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved