फोटो :- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने बाद जीत का सर्टिफिकेट लेते कांग्रेस के भुवान कापड़ी
देहरादून। बीजेपी (BJP) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहली बार सरकार बरकरार रखने वाली पार्टी बनने का इतिहास रच दिया है। हालंकि बीजेपी से सीएम उम्मीदवार और खटीमा से मैदान संभाल रहे पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवान कापड़ी ने करारी शिकस्त दी है। वहीं मणिपुर (Manipur) में भी बीजेपी की सरकार बचना लगभग तय हो गया है, उत्तराखंड (Uttarakhand) में फिलहाल भाजपा ने 70 सीट 47 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं मणिपुर में भाजपा 60 में से 28 सीट पर आगे है।
उत्तराखंड में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि 3 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। मणिपुर में कांग्रेस 10 सीट पर आगे है, जबकि NPP को 9, NPF को 3 और अन्य को 9 सीट पर बढ़त हासिल है। हालंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी ने करीब 6 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बहुमत के लिए 36, जबकि मणिपुर में 31 सीट की जरूरत है।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत शादी की सालगिरह के दिन ही हार गए हैं। रावत को लालकुआं सीट पर बीजेपी के मोहन बिष्ट ने करीब 15 हजार से ज्यादा वोट से हराया है। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने करीब 6500 वोट से भाजपा के यतीश्वरानंद को हरा दिया है। यतीश्वरानंद ने 2017 में इसी सीट पर हरीश रावत को हराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved