img-fluid

उत्तराखंड की धामी सरकार ने पेश किया 89,230 करोड़ का बजट

February 27, 2024


देहरादून । उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government of Uttarakhand) ने 89230 करोड़ (Rs. 89230 Crore) का बजट    पेश किया (Presented Budget) । उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को धामी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया।


वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में 89,230.07 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। सरकार को 88,597.11 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। इसमें 60,552.90 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति और 28,044.21 करोड़ की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है। सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड पर केंद्रित है। प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार बजटीय प्रावधान और नई योजनाओं का स्वरूप निर्धारित करेगी।

बजट में सभी जिलों में हवाई संपर्क, असुरक्षित पुलों से छुटकारा, सरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धि, सभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की स्थापना, जनपद मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की स्थापना, सभी जिला मुख्यालयों में स्टेडियम, प्रदेश से बाहर छात्रों के शैक्षिक भ्रमण से जुड़े खास ऐलान भी किए गए हैं।

Share:

5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, झाड़ियो में छुप गया था

Tue Feb 27 , 2024
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) के अंतर्गत योजना क्रमांक 136 के 20 सेक्टर में आज दोपहर झोपड़ी (cottage) में सो रही, एक मासूम बच्ची (innocent girl) को क्षेत्र में कचरा बिनने वाला एक युवक (young boy) अगवा करके ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया। घटना के बाद आरोपी पास में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved