भोपाल। भेल के दशहरा मैदान पर किरार धाकड़ समाज और भेल के जंबूरी मैदान पर ब्राह्मण समाज आज हुंकार भरेंगे। भेल के अन्ना नगर दशहरा मैदान में भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेशभर के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से सामाजिक बंधु भाग लेने पहुंचे हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए इसे महाकुंभ का नाम भी दिया जा रहा है। इसको लेकर शहरभर में होर्डिंग सज चुके हैं। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान समेत कई लोग शामिल होंगे।
11 सूत्रीय मागें रखी जाएंगी
सर्व ब्राह्मण समाज के महाकुंभ में प्रदेश भर से समाज के लोग शामिल हुए हैं। गौरी शंकर कक्का ने बताया कि महाकुंभ में ब्राह्मण समाज द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को रखा जाएगा। इनमें समाज के आयोग का गठन करने, एट्रोसिटी एक्ट को तुरंत खत्म करने, पुजारियों का मानदेय बढ़ाने आदि मांगें प्रमुख हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved