img-fluid

ढाका टेस्ट: बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमटी, भारत की सधी शुरुआत

December 23, 2022

ढाका। भारत (India) ने यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ (against Bangladesh) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 19 रन बना लिये हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 14 और कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) 3 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 227 रन बनाकर सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। मोमिनुल के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 25 और नजमुल हसन शांतो ने 24 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 4-4 व जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए।


इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने बांग्लादेश को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसी स्कोर पर 12 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने जाकिर हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर ने 15 रन बनाए। अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने नजमुल हसन को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नजमुल ने 24 रन बनाए।

शाकिब अल हसन 82 के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। मुशफिकुर रहीम ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 26 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच देकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिटन दास ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन वो भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और 25 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 227 रनों पर सिमट गई। हालांकि एक तरफ से मोमिनुल हक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वो अपने शतक से केवल 16 रन से चूक गए। उन्होंने 157 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की बदौलत 84 रनों की शानदार पारी खेली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

तीन दिन की गिरावट में निवेशकों को 7.42 लाख करोड़ रुपये की चपत

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) का एक और दौर शुरू होने की आशंका की वजह से शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट (fall on the third day) का रुख बना रहा। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट (0.39 percent decline) के साथ बंद हुए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved