दो मैनेजरों को पुलिस ने बैठाया थाने पर, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 150 धराए
इंदौर। शहर में पिछले 4 दिनों से चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अब तक 3000 से ज्यादा बदमाशों के घर पुलिस (police) दस्तक दे चुकी है और करीब 1500 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार (arrested) किया जा चुका।
रात को पुलिस ने बायपास (bypass) स्थित लालटेन और जेके ढाबे पर कार्रवाई की और उनके मैनेजरों को थाने में पहुंचाया। दोनों ढाबे पुलिस की सख्ती के बावजूद बायपास पर देर रात तक चालू थे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले डेढ़ सौ लोगों को पकडक़र उनके विरुद्ध जुर्माना किया गया। जानकारी के अनुसार रात 10 से 2 बजे तक पूरे शहर में पुलिस का चेकिंग अभियान चलता रहा। जोन 3 के आठ थाना क्षेत्रों में 32 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े गए, वहीं जोन 4 में 35 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। तुकोगंज क्षेत्र में देर रात स्वयं डीसीपी पंकज पांडे चेकिंग करवा रहे थे। जोन 2 में 47 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। कनाडिय़ाऔर परदेशीपुरा क्षेत्र में दो चाकूबाज वारदात के पूर्व पकड़े गए। वे चाकू लेकर कहीं जा रहे थे। इसी प्रकार पुलिस ने एमआइजी चौराहे पर सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते 25 युवकों को पकडक़र उनके खिलाफ कार्रवाई की। कल जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है और लगातार गुंडो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मोर्चा संभाले हुए है। चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved