• img-fluid

    रिंग रोड और बायपास के ढाबे फिर बने शराबियों के अड्डे

    August 14, 2023

    इंदौर।  इंदौर सहित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 अप्रैल से शराब अहातों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित ढाबे शराबियों के अड्डे बन गए। इस पर आबकारी विभाग द्वारा रात को विशेष जांच अभियान चलाते हुए कई ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस पर ढाबों पर शराबखोरी पर रोक लग गई थी, लेकिन आबकारी विभाग (excise department) द्वारा कार्रवाई बंद किए जाने के बाद एक बार फिर शहर के ढाबे खुलेआम अवैध रूप से शराब परोस रहे हैं।


    आबकारी विभाग (excise department)  के मुताबिक कोई भी ढाबा या होटल तब तक अपने यहां किसी व्यक्ति को शराब परोस नहीं सकती है या बाहर से लाकर पीने के लिए अनुमति नहीं दे सकती है, जब तक कि उसके पास लाइसेंस न हो। लेकिन कमाई के चक्कर में शहर के ज्यादातर ढाबों पर एक बार फिर शराबियों की महफिल जमने लगी है। इनमें बायपास और रिंग रोड के ढाबे प्रमुख हैं, जहां पर आसानी से शराबी अपने साथ शराब लेकर जा सकते हैं और पी सकते हैं। ढाबा संचालक इसके लिए शराबियों से प्रति बॉटल 200 से 500 रुपए तक का अतिरिक्त शुल्क भी वसूलते हैं। वहीं कई ढाबों पर संचालक ही अवैध रूप से ऊंचे दामों पर शराब उपलब्ध करवाते हैं।


    नेता प्रतिपक्ष ने भी किया प्रदर्शन
    शहर में ढाबों पर शराब परोसे जाने के साथ ही शराब दुकानों के बाहर भी लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं। प्रमुख सडक़ों पर लगी शराब दुकानों के बाहर रोज शाम को महफिल सजी देखी जा सकती है। हाल ही में निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी बाणगंगा मेनरोड पर मुखर्जी नगर की शराब दुकान के बाहर लोगों द्वारा शराब पीने और इससे क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान हटाने की मांग उठाई है। यह स्थिति हर शराब दुकान के बाहर बनी हुई है, लेकिन इन पर भी आबकारी विभाग (excise department)  या स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


    जल्द शुरू होगा जांच और कार्रवाई अभियान
    आबकारी विभाग (excise department) द्वारा ढाबो की जांच को लेकर अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान कई प्रकरण भी बनाए गए थे। कई ढाबों और होटलों को सील भी किया गया था। इसके बाद इन पर रोक लग गई थी। अब दोबारा शिकायत आने पर विभाग जल्द ही इनके खिलाफ फिर से अभियान शुरू करेगा।
    – मनीष खरे, असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी विभाग

    Share:

    दिवाली के आसपास मुंबई, पुणे आने जाने वाली दोनों ट्रेनें अभी से फुल

    Mon Aug 14 , 2023
    ज्यादातर तारीखों में अभी से हो गई बुकिंग, सभी श्रेणियों में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं इंदौर (Indore)। दिवाली से पहले मुंबई-पुणे से इंदौर आने वाली और दिवाली के बाद इंदौर से मुंबई-पुणे की ओर जाने वाली दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। ज्यादातर तारीखों में सभी श्रेणियों में कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved