जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्रातंर्गत धनगवां में दो ढाबा संचालकों के बीच ग्राहकों के वाहन खड़े करने को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे व रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये। उक्त वारदात से ग्राहकों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि समीम खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम धनगंवा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह प्रतापगढ़ अलाहबाद हायवे ढाबा चलाता है। रात लगभग 8-15 बजे एक ग्राहक की गाड़ी उसके ढाबा के पास खड़ी हुयी थी तभी शालीमार ढाबा का मालिक नियाजउद्दीन आकर गाली गलौज करते हुये बोला कि गाड़ी आगे खड़ी कराया करो, उसने गालियां देने से मना किया तो उसके मुंह पर मुक्का मार दिया।
उसी समय नियाजउद्दीन के भाई मैतीन खान, लड़का फैसल खान एवं दानिश खान ने भी आकर गाली गलौज करते हुये लोहे के पाईप से हमला कर सिर में चोट पहुॅचा दी। उसका छोटा भाई नदीन बचाने आया तो फैसल एवं मैतीन ने लोहे के पाईप से हमला कर नदीन के सिर में चोट पहुॅचा दी तथा चारोंं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। वहीं नियाजउद्दीन खान उम्र 42 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका शालीमार ढाबा ग्राम धनगंवा में है। जब वह अपने ढाबा पर पहुॅचा तो देखा कि उसके ढाबा के बाजू में स्थित प्रतापगढ़ अलाहबाद हायवे ढाबा वाले के ग्राहक की गाड़ी उसके ढाबा के सामने खड़ी थी। उसने प्रतापगढ़ अलाहबाद हायवे ढाबा के मालिक समीम खान को गाड़ी हटवाने के लिये बोला तो समीम खान उसके साथ गाली गलोज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो समीम खान का भाई नदीम एवं पिता मोहम्मद अली उर्फ कारी साब हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे समीम के पिता अली उर्फ कारी साब ने लाठी से हमला कर सिर में चोट पहुॅचा दी। उसे हाथ पैर कमर में चोट आयी। उसके बेटे फैसल खान एवं अन्य लोगों ने आकर बीच बचाव किया, सभी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved