संत नगर। सरकारी भूमियो पर कब्जा करने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना परवलिया सड़क अन्तर्गत ग्राम झिरनिया मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर वहां पर अतिक्रमण कर ढाबा संचालित करने वाले अलीम खॉ पिता थाने खॉ उम्र 46 साल निवासी ग्राम झिरनिया के अतिक्रमण पर नगर निगम, राजस्व, पुलिस विभाग की सुयंक्त टीम द्धारा कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया गया। हटाए गएअतिक्रमण मे ढाबा व भूमि की वर्तमान कीमत 5 करोड़ रूपए है।
उक्त जानकारी एएसपी दिनेश कौशल ने देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमणकर्ता अलीम खॉ पर थाना परवलिया सडक जिला भोपाल पर चोरी मारपीट, अवैध हथियार रखना जुआ, सटटा बलवा के कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध है। भू माफिया अलीम ने एनएच 12 रोड किनारे करीब 1.5 एकड जमीन पर कब्जा कर रखा था जिसे प्रशासन द्धारा कब्जा मुक्त कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved