• img-fluid

    नेजल वैक्सीन को DGCI ने दी मंजूर, Booster Dose में होगा इस्तेमाल

  • January 05, 2022

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पिछले 2 सालों से जूझ रहे देश और दुनिया (country and world) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। DCGI की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को बूस्टर डोज (booster dose) के तौर पर मान्यता दे दी है। इस संबंध में बीते मंगलवार को एक्टपर्ट्स कमिटी (experts committee) की अहम बैठक भी हुई थी। इस तरह नेजल वैक्सीन को कोरोना के बूस्टर डोज के चौर पर इमरजेंसी यूज के लिए अनुमति मिल गई है।

    ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की एक्सपर्ट कमिटी ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता दे दी है। इस संबंध में मंगलवार को एक अहम मीटिंग भी हुई थी। इसमें भारत बायोटेक कंपनी की नेजल वैक्सीन (नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन) को बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी देने पर विचार किया गया।


    दरअसल, कंपनी ने इसके इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। भारत बायोटेक का कहना है कि दो डोज लगवा चुके लोगों को अगर बूस्टर डोज दिया जाता है तो उसकी नेजल वैक्सीन अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। बूस्टर डोज के तौर पर इस वैक्सीन के लगने के बाद भी अगर कोरोना हो गया तो मरीज के हॉस्पिटल जाने की संभावना काफी कम हो जाएगी।

    ट्रायल शेड्यूल के अनुसार, भारत बायोटेक 5,000 स्वस्थ लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल करेगा, उनमें से 2,500 लोगों को कोविशील्ड और अन्य 2,500 को कोवैक्सिन का टीका लगा होना चाहिए। दूसरे COVID-19 वैक्सीन से छह महीने की समयावधि के बाद इंट्रानैसल बूस्टर खुराक दी जाएगी।

    Share:

    देश में ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार, अबतक 2135 संक्रमित, कोरोना के भी मिले 58 हजार 97 केस

    Wed Jan 5 , 2022
    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए वेरियंट ओमिक्रोन (Omicron) की रफ्तार तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 2135 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 828 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved