img-fluid

DGCA का बड़ा फैसला, विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता के लिए समिति गठित

August 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) ने लैंगिक समानता (gender equality) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र में महिलाओं एवं पुरुषों के बीच समानता (equality between women and men) सुनिश्चित करने के तरीके सुझाने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित (Four member committee constituted) की है।


डीजीसीए के 10 अगस्त को जारी एक आदेश के मुताबिक यह समिति विमानन क्षेत्र में लैंगिक समानता लाने के लिए डीजीसीए को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव देगी। आदेश के मुताबिक इस समिति में निदेशक (संचालन) सुर्विता सक्सेना, निदेशक (प्रशिक्षण) आर पी कश्यप, उप निदेशक (प्रशासन) पवन मालवीय और उप निदेशक (विमान इंजीनियरिंग निदेशालय) कविता सिंह शामिल हैं।

आदेश के मुताबिक यह समिति गठन की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट या सुझाव सौंपेगी। डीजीसीए ने यह पहल अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठनों (आईसीएओ) की प्रतिबद्धता को देखते हुए की है। इसका मकसद विमानन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर सभी पेशेवर और उच्च स्तर के रोजगार में 2030 तक 50-50 (महिला-पुरुष) का लक्ष्य हासिल करना है।

Share:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

Wed Aug 16 , 2023
जोहानसबर्ग (Johannesburg)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज (Domestic ODI and T20 series) के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की घोषणा (South Africa cricket team announcement) कर दी गई है। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका 30 अगस्त से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved