img-fluid

डीजीसीए ने दुबई-दिल्ली उड़ान मामले में एयर इंडिया के सीईओ को भेजा नोटिस

May 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation (DGCA)) ने टाटा (Tata) की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया (एआई) (Air India (AI)) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) को कारण बताओ नोटिस भेजा है। डीजीसीए ने विल्सन को यह नोटिस 27 फरवरी, 2023 को एआई की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान पायलट की एक महिला मित्र के कॉकपिट में आने और इसकी सूचना समय पर नहीं देने के मामले में भेजा है।


डीजीसीए ने रविवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एयर इंडिया के सीईओ के साथ सुरक्षा, रक्षा और गुणवत्ता परिचालन प्रमुख हेनरी डोनोहो को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। हालांकि, एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि एआई के दुबई-दिल्ली उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने डीजीसीए को इसकी शिकायत की थी कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में आने की अनुमति दी थी। इसके बाद विमानन नियामक ने इसी महीने एयर इंडिया को इस मामले की जांच पूरी होने तक चालक दल के सभी सदस्यों को ड्यूटी(रोस्टर) से हटाने का निर्देश दिया था। हालांकि, विमानन कंपनी ने 21 अप्रैल को डीजीसीए को कहा था कि उसने उस कथित घटना को गंभीरता से लिया था और मामलों की जांच चल रही है।

Share:

चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर, 105 लाख 27 हजार टन हुआ चीनी उत्पादन

Mon May 1 , 2023
– राज्य की 210 चीनी मिलों ने 10 करोड़ 54 लाख 75 हजार टन गन्ने की पेराई का लक्ष्य पूरा किया पुणे (Pune)। इस वर्ष महाराष्ट्र (Maharashtra) की 210 चीनी मिलों (210 Sugar Mills) ने 10 करोड़ 54 लाख 75 हजार टन (10 crore 54 lakh 75 thousand tonnes) गन्ने की पेराई का लक्ष्य पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved