नई दिल्ली: कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एविएशन रेगुलेटर नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए (DGCA) ने स्पाइजेट पर लगी पाबंदी हटा ली है. 3 महीने का प्रतिबंध पूरा होने के बाद कंपनी 30 अक्टूबर से अपनी 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन करने लगेगी.
उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खामियों की वजह से स्पाइसजेट पर डीजीसीए ने गत 27 जुलाई को कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं. इनमें स्पाइसजेट को 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन करने का निर्देश भी शामिल है. बाद में इस पाबंदी की समयसीमा को 29 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. यह विमानों के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की अंतिम तारीख है जिसके बाद शीतकालीन कार्यक्रम शुरू होगा.
30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों के संचालन करने की घोषणा
शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट को इन बंदिशों से निजात मिलने का समय करीब आ गया है और उसने 30 अक्टूबर से हर हफ्ते 3,193 उड़ानों के संचालन करने की घोषणा कर दी है. यह संख्या पिछले साल के शीतकालीन कार्यक्रम में स्पाइसजेट की तरफ से संचालित हुई उड़ानों से 6.6 फीसदी अधिक होगी.
DGCA ने दी अनुमति
एविएशन रेगुलेटर की तरफ से स्पाइसजेट को 50 फीसदी से अधिक उड़ानों का संचालन करने की 30 अक्टूबर से अनुमति दे दी गई है. डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार से शनिवार को कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान इस एयरलाइन को 50 फीसदी उड़ानों के ही संचालन की मंजूरी दी गई थी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस बार स्पाइसजेट की तरफ से संचालित होने वाली उड़ानों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. कुमार ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजें नियंत्रण में ही बनी रहें.’
तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है कंपनी
स्पाइसजेट पिछले कई महीनों से लगातार उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रही है. अभी हाल में ही 12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को आपात स्थिति में हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा था. विमान के केबिन में धुआं होने के बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. इसके बाद डीजीसीए ने इस विमान के इंजन एवं अन्य हिस्सों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है. जहां तक शीतकालीन कार्यक्रम का सवाल है तो इस बार डीजीसीए ने देश भर के 105 एयरपोर्ट से हर सप्ताह कुल 21,941 उड़ानों के संचालन की मंजूरी विमानन कंपनियों को दी है. यह संख्या एक साल पहले के 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 फीसदी कम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved